Tuesday, December 16

बलिया।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा।

 संजीव सिंह बलिया। विकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रवक्ता किरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, मनीष कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया।प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञ समूह द्वारा बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया गया, जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों के मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विकासखंड नगरा के कुल 45 विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के तीन बच्चों सहित कुल 135 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची तैयार की गई।मेरिट सूची में शामिल 100 बच्चों में से 25 बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिला। इस परीक्षा को पांच समूहों में विभाजित किया गया जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन एवं श्रीनिवास रामानुजन समूह थे। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर इस राष्ट्र के महान वैज्ञानिकों के नाम पर बने समूहों में दिए। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता रहा।विजेता बच्चों मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में गणित और विज्ञान की प्रतियोगिताएं उन्हें वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है, जो आने वाले समय में राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों से भी बच्चों के विज्ञान और नवाचार के प्रति उत्साह बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने कुशलता से किया।यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए न केवल विज्ञान में रुचि बढ़ाने का माध्यम बनी बल्कि उनके अंदर नवाचार और खोज की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विकासखंड नगरा में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाने की उम्मीद जताई गई है ताकि प्रत्येक बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *