Thursday, December 18

जौनपुर।निलंबित प्रधानाचार्य पर फर्जीवाड़े का आरोप, अभिलेख लेकर हुए फरार।

निलंबित प्रधानाचार्य पर फर्जीवाड़े का आरोप, अभिलेख लेकर हुए फरार।

जौनपुर। बदलापुर नगर स्थित श्री ईश्वरी नारायण संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरोखनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब निलंबित प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा विद्यालय पहुंचकर कार्यालय का ताला खोलकर महत्वपूर्ण अभिलेख निकाल ले गए और जाते-जाते विद्यालय परिसर में फर्जी अवकाश सूचना चिपका गए।

विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह के अनुसार, प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मिश्रा पर विकास निधि सहित विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी और अभिलेखों का विवरण न देने के आरोप में पहले ही निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी थी। बावजूद इसके, मिश्रा ने बिना अनुमति विद्यालय पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चले गए।

घटना के बाद जब अगले दिन शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो परिसर में लगे बोर्ड पर फर्जी अवकाश सूचना देखकर हैरान रह गए। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया।

प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निलंबन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदलापुर खुर्द के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार यादव को विद्यालय का कार्यभार सौंपा गया था, लेकिन निलंबित प्रधानाचार्य द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष में ताला लगाए जाने और चार्ज न देने के कारण नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य विद्यालय का कार्यभार नहीं संभाल सके।

मामले को गंभीर मानते हुए प्रबंधक ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और थाना प्रभारी बदलापुर को लिखित सूचना देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

घटना से विद्यालय में अराजकता का माहौल है। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष यादवेंद्रदत्त तिवारी ‘पप्पू’, उप-प्रबंधक अखिलेश चंद्र शुक्ल, पूर्व शिक्षक नरेंद्रनाथ तिवारी, कर्मचारी बृजेश चंद्र शुक्ल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिवम सिंह, रोहित सिंह, बीनू सिंह और अनुचर मिठाई लाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि विद्यालय की व्यवस्था पटरी पर लौट सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *