Tuesday, December 16

बदायूँ।मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत’ महिला कल्याण विभाग द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन।

मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत’ महिला कल्याण विभाग द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन।

 

बदायूं ।बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु 90 दिवसीय मिशन शक्ति फेज 5 के विशेष अभियान के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन प्रमोद लाल इन्टर कॉलेज सहसवान जिला बदायूॅ में किया गया जिसमें  सविता मालपाणी सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाएं स्वयं शसक्त हो जागरूक होकर अपनी सुरक्षा स्वयं करें। आत्मरक्षा हथियार ऐसे उपकरण या चुनाव युक्तियां हैं जिन्हें किसी हमले या टकराव के दौरान व्यक्तियों को शारीरिक नुकसान से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुआ की 18 वर्ष तक के बच्चो के साथ यदि किसी भी प्रकार का यौन उत्पीडन होता है तो एक्ट में हर समस्या के लिये सजा निर्धारित की गयी है। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती छवि वैश्य के द्वारा बालिकाओं को सर्वप्रथम 1098,1090,181,1930,112, आदि हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तारपूर्णवक बताया व आज के विषय सेल्फ डिफेंस के बारे में बताते हुये कहा की बालिकाओं को अपनी सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण जरुर लेना चाहिये जिससे वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ समय आने पर दूसरो की सुरक्षा भी कर सकें। आत्मरक्षा का अर्थ है स्वयं या दूसरो की जान, स्वास्थ्य की रक्षा के लिये आसान व खतरें से बचने के उद्देश्य से उचित बल का प्रयोग करना है । सेल्फ डिफेंस धारा 96 से लेकर 106 तक राईट टू सेल्फ डिफेंस का प्रावधान है इसके तहत हर व्यक्ति को अपनी व अपने करीबियो की सुरक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। एस0आई0 शिवानी थाना सहसवान द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया व बिना डरे आगे बढने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मो0 फैज सहायक लेखाकार प्रधानाचार्य श्री रामसहाय बिन्द सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *