Tuesday, December 16

शरद पूर्णिमा पर खीर का आयुर्वेदिक दृष्टिकोण — अमृतसिद्धि आयुर्वेद में गोष्ठी

शरद पूर्णिमा पर खीर का आयुर्वेदिक दृष्टिकोण — अमृतसिद्धि आयुर्वेद में गोष्ठी

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, शाखा शाहजहांपुर के तत्वावधान में लोधीपुर स्थित अमृतसिद्धि आयुर्वेद एवं केरलीय पंचकर्म चिकित्सालय पर “शरद पूर्णिमा पर खीर का आयुर्वेदिक दृष्टिकोण” विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष डॉ. विजय जौहरी के द्वारा भगवान धन्वंतरि एवं देवभिषजौ अश्विनौ को दीप प्रवज्जलित एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत हुआ ।

गोष्ठी में चिकित्सकों ने बताया कि आयुर्वेद अनुसार शरद पूर्णिमा की रात चंद्र किरणें अमृतमय एवं औषधीय गुणों से युक्त होती हैं, जिनसे खीर पौष्टिक, एंटीऑक्सीडेंट व रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली बन जाती है। यह परंपरा शरद ऋतु में पित्त शमन और शरीर संतुलन हेतु अत्यंत लाभकारी मानी गई है।

उन्होंने कहा कि इस ऋतु में सूर्य की उष्णता से उत्पन्न पित्त दोष का शमन ठंडी चांदनी में रखी खीर द्वारा होता है। दूध, चावल व मीठा स्वभावतः शीतल होने से चंद्र किरणों के प्रभाव से अमृत तुल्य हो जाते हैं। चंद्रमा वनस्पतियों को रस प्रदान करता है, जिससे औषधीय प्रभाव उत्पन्न होता है।

कार्यक्रम में डॉ. विजय जौहरी, डॉ. अभिनव सक्सेना, डॉ. जितेंद्र सक्सेना, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. सूफिया सुल्ताना, डॉ. रवि सक्सेना, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. हितेश गुप्ता, डॉ. प्रमोद मिश्रा, डॉ. सुभा मिश्रा, डॉ. मुजीब, डॉ. सलीम एवं डॉ. अजीत सिंह उपस्थित रहे।चिकित्सालय के संचालक डॉ. अभिनव सक्सेना ने बताया कि संगठन की मंशानुसार जनहित में निःशुल्क आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *