जगदीशपुर में 110 करोड़ की लागत से बनेगा ऊपरि रेल सेतु, मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया भूमि पूजन।
जौनपुर
वाराणसी–जौनपुर मार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले लंबे जाम से अब जल्द राहत मिलने वाली है। रविवार को बहुप्रतीक्षित ऊपरी रेल सेतु (ROB) निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने किया।
करीब 110 करोड़ की लागत से बनने वाला यह सेतु जनवरी 2027 तक पूरा किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 765.05 मीटर होगी। सेतु का ढलान वाराणसी मार्ग की ओर जगदीशपुर प्राइमरी स्कूल तक और जौनपुर दिशा में उद्योग कार्यालय माता पट्टी लाइन बाजार तक रहेगा।
मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार मिलकर जौनपुर के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। इस सेतु के बनने से स्थानीय लोगों को जाम और ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी। फाटक बंद होने पर अब लोगों को एक-एक किलोमीटर लंबा जाम नहीं झेलना पड़ेगा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर आदमपुर और जफराबाद में भी ऊपरी रेल सेतु के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। इन दोनों का भी निर्माणकारी जल्द ही चालू हो जाएगा।तीनों सेतु बन जाने के बाद जिले में सड़क परिवहन सुगम, सुरक्षित और निर्बाध हो जाएगा।
लोगों ने इस विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।

