Thursday, December 18

बलिया।राम-सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध प्रसंग का भव्य मंचन, जयघोष से गूंजा रामलीला मैदान

राम-सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध प्रसंग का भव्य मंचन, जयघोष से गूंजा रामलीला मैदान

 रामेश्वर प्रजापति

नगरा। सार्वजनिक रामलीला समिति नगर के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की रात राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध का जीवंत मंचन हुआ। मंच पर जैसे ही भगवान श्रीराम और सुग्रीव की मित्रता का दृश्य सामने आया, पूरा पंडाल तालियों और जयघोष से गूंज उठा।

कथा के अनुसार, सीता माता की खोज में भटकते राम-लक्ष्मण को हनुमान जी सुग्रीव से मिलवाते हैं। हनुमान जी की पहल पर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर मित्रता का संकल्प लिया। सुग्रीव ने अपने भाई बाली के अन्याय का वृत्तांत सुनाया और सहायता मांगी। भगवान श्रीराम ने मित्र धर्म निभाते हुए बाली का वध कर सुग्रीव को किष्किन्धा का राजा बनाया। मंचन के दौरान जब राम का बाण बाली को भेदता है, उस समय पूरा रामलीला मैदान “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।

इसके साथ ही हनुमान जी की लंका यात्रा और अशोक वाटिका में सीता माता से भेंट का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शकों की आंखें भावविभोर हो गईं।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सेवक रूप में सम्मान किया गया। भगवान श्रीराम की आरती के उपरांत पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह एवं कमलेश सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, अभिषेक यादव, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय एवं राम दर्शन यादव क्रांति को समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेश गुप्ता, रामायण ठाकुर, गणपति, शशि प्रकाश कुशवाहा, सुनील गुप्ता, राजकुमार यादव, पप्पू कुरैशी, अमरेंद्र सोनी जयप्रकाश जयसवाल,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *