1080वें दिन जारी धरने में किसान-मजदूर महापंचायत का हुआ ऐलान
खिरिया बाग (कप्तानगंज) आजमगढ़। आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 1080वें दिन धरना जारी रहा। धरने में स्थानीय मजदूर किसानों ने अपनी जमीन मकान को बचाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का लिखित शासनादेश आज तक सरकार क्यों नहीं दे रही है ? उल्टे अखबारों में सर्वे करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की खबर प्रकाशित की गई। ऐसी जमीन छीन जाने की आशंका और साजिश के कारण धरनारत किस लगातार मांग उठा रहे हैं कि आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का मौखिक नहीं लिखित शासनादेश जनता को सौंपा जाए।
किसानों ने धरने में ऐलान किया गया कि 13 अक्टूबर को धरने के 3 साल पूरे हो जाएंगे । तीसरी बरसी पर किसान मजदूर महापंचायत किया जाएगा।
बैठक में रामनयन यादव, दुखहरन सत्यार्थी, रामकुमार यादव, का नंदलाल, लाल जी, हरिहर, टेकई राम ,नरोत्तम यादव , रामाश्रय यादव,धिरेंदर, राजेश आज़ाद,रामचरन , राम सिंगार,विनय उपाध्याय, अवधेश,प्रभु नाथ ,बैरागी आदि उपस्थित रहे।

