नवरात्रि में भी लगातार बिजली कटौती जारी भीषण उमस भरी गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी
अमेठी जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सिंहपुर-विद्युत उपकेन्द्र सेमरौता अंतर्गत क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी बिजली विभाग द्वारा दिन-रात बिजली कटौती जारी है। वर्तमान में शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा हैं। ऊपर से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में लोग बिना बिजली के बेहद परेशान हो रहे हैं।शारदीय नवरात्रि के समय पूरे क्षेत्र में माँ के भक्तों द्वारा जगह-जगह माँ दुर्गा पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। श्रद्धालु भक्तिजन घरों में माँ दुर्गा की बड़े ही श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करते हैं।
ब्लॉक मुख्यालय सिंहपुर निकट स्थित कस्बा अहोरवा भवानी में प्राचीन महाभारत कालीन सिद्धपीठ आदिशक्ति माँ अहोरवा भवानी जी का प्रसिद्ध मंदिर भी है। जहां पर इस वक़्त चिलचिलाती धूप व भीषण उमस भरी गर्मी के बावजूद भी प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में भक्तों का आवागमन हो रहा है। सरकार के सारे दावे गांवो में अट्ठारह घंटे बिजली देने का जमीनी स्तर पर देखा जाय तो सिर्फ हवा- हवाई ही साबित हो रहा है। नवरात्रि के इस पावन मौके पर भी बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को दस से बारह घंटे बिजली मिल पा रही हैं। इस संबंध में अधिशासी अभियंता तिलोई राकेश रौशन ने जानकारी दी है कि कटौती ऊपर से ही जारी है।

