राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न
जौनपुर/सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सोमवार 22 सितम्बर को अंतरमहाविद्यालयीय पुरुष एवं महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर जय सिंह और प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने तीर चलाकर किया। क्रीड़ाधिकारी मेजर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित की गई। परिणामों के अनुसार कम्पाउण्ड राउंड के पुरुष वर्ग में संत लखन दास नागा बाबा महाविद्यालय मरदह गाजीपुर के राघवेन्द्र कुमार सिंह प्रथम, राज किशोर सिंह महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर के विकास सिंह द्वितीय तथा रामकृष्ण महाविद्यालय गाजीपुर के ज्योति प्रकाश रेड्डी तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं इंडियन राउंड के महिला वर्ग में संत राम नारायण राज किशोर महिला महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर की अंजनी कुमारी प्रथम और वीरेंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर की नंदनी यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। रिकर्व राउंड में पुरुष वर्ग से श्री वशिष्ठ महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर के राकेश कुमार प्रथम, राज किशोर सिंह महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर के विश्वजीत सिंह द्वितीय और नवरंग सिंह महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर के शिवम गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में महिला महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर की खुशी श्रीवास्तव प्रथम और राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज गाजीपुर की मौसम सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के दौरान प्रो. इन्दु प्रकाश सिंह, प्रो. जय कुमार मिश्र, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी, कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी, सूर्य कुमार सिंह, कुंवर गौरव सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने छात्रों में खेल भावना और तीरंदाजी के प्रति उत्साह जगाने का कार्य किया।

