मिशन शक्ति फेज 5 के शुभारम्भ कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण ।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।
अमेठी। जनपद नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित तथा दिनांक 22.09.2025 से 21.10.2025 तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारम्भ आज लोक भवन सभागार लखनऊ में योगी आदित्यनाथ,माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश के समस्त 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिकाओं का विमोचन तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण NIC में जनपद अमेठी के जनप्रतिनिधिगण,जिलाधिकारी अमेठी,पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण द्वारा देखा गया इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नवीन रिजर्व पुलिस लाइन गौरीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद अमेठी,मिशन शक्ति से संबंधित जनपद के थानों पर नियुक्त नोडल अधिकारी,महिला सहायता चौकी जामो, महिला रिपोर्टिंग चौकी मोहनगंज व बीट महिला अधिकारीगण कर्मचारीगण के साथ एवं जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर नियुक्त अधिकारीगण कर्मचारीगण के साथ देखा व सुना गया।

