Friday, December 19

बलिया।दुर्गा पूजा और रामलीला के लिए पुलिस की सख्त हिदायत बलिया।

दुर्गा पूजा और रामलीला के लिए पुलिस की सख्त हिदायत 

 आचार्य ओमप्रकाश वर्मा। 

नगरा बलिया थाने में बुधवार को दुर्गा पूजा और रामलीला समितियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने शासन की गाइडलाइन के अनुसार कई जरूरी निर्देश दिए। सभी पंडालों में पहचान पत्र के साथ वॉलेंटियर्स की तैनाती अनिवार्य है। साउंड सिस्टम की आवाज मधुर होनी चाहिए। डीजे की ऊंचाई 8 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

आग से सुरक्षा के लिए हर पंडाल में बालू और पानी का प्रबंध जरूरी है। रात में भी वॉलेंटियर और पुजारी पंडालों की निगरानी करेंगे। क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। किसी समस्या या उपद्रव की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।सभी समितियों को कार्यक्रम आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी। पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। बैठक में मुंशी यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, डॉ. संजय सिंह, बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बैठक का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *