प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उप जिलाधिकारी रसड़ा से मिला
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न 11:00 बजे रसड़ा उप जिलाधिकारी रवि कुमार से मिला।
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम साहब से ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं पर सार्थक वार्ता की। श्री मतलूब अहमद ने उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया की ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के सामने अनगिनत समस्याएं हैं उन्हें शासन एवं प्रशासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का घोर अभाव है । उन्होंने एसडीएम महोदय से आग्रह किया कि वह प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस, लैपटॉप,दो लाख की चिकित्सा सुविधा, पूरे बलिया जनपद में आने जाने के लिए रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा, 5 लाख की बीमा एवं प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि पत्रकारों को समाचार संकलन में सुविधा हो सके और वे भली भांति समाचार का संकलन कर सकें।
इस प्रतिनिधिमंडल में गोपाल जी, श्याम कृष्ण गोयल , कृष्णा शर्मा , डा० गुलाबचंद शर्मा ,शकील अहमद ओमप्रकाश वर्मा मौजूद रहे । एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल की बातें ध्यान पूर्वक सुनी एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए उसे आगे बढ़ाने के लिए मतलूब अहमद को आश्वस्त किया ।

