
पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए निजामाबाद के अधिवक्ता ।
आजमगढ़।निजामाबाद तहसील में आज बुधवार को सुबह ग्यारह बजे अधिवक्ता कार्यालय में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मितई यादव कि अध्यक्षता में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक हुई जिसमें एक अधिवक्ता परिवार के लोगों के खिलाफ तहबरपुर थाना कि पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ उत्पीड़न और उनके परिवार के महिलाओं के साथ अशोभनीय कार्यवाही के खिलाफ दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग किया गया है और तहसील के सभी कोर्टों में आज न्यायिक प्रतिभाग नहीं करेंगे। और बाद तहबरपुर पुलिस के खिलाफ नारेवाजी करते हुए सभी अधिवक्ता तहसील परिसर से लेकर रोड तक प्रदर्शन किया है कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के मंत्री चंदेश राम एडवोकेट ने किया है। इस अवसर पर मनोज राय उर्फ रणविजय राय, डॉक्टर शहनवाज खान,लालमन यादव , देवेंद्र राय उर्फ दीपू, मोहन कुमार, जितेन्द्र पांडेय इशरत जहां, महेन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार, लालमन यादव, जयहिंद यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

