Wednesday, December 17

बलिया।गौशाला के ढाई वर्ष बाद फिर बनने से लोगों में खुशी आचार्य ओमप्रकाश वर्मा

गौशाला के ढाई वर्ष बाद फिर बनने से लोगों में खुशी

आचार्य ओमप्रकाश वर्मा

नगरा(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में कान्हा गो आश्रय स्थल का फिर से निर्माण शुरू होने से आमजन के साथ ही कस्बा सहित आसपास के गांव के लोगो को छुट्टा पशुओं से हो रहे परेशानी से निजात मिलेगी. कानूनी पेच में दो साल 5 महीने से अधर में लटका था गौशाला निर्माण का कार्य. इस गौशाला का निर्माण एक करोड़ 65 लाख की लागत से कराया जाना है. इसमें करीब ढाई सौ से अधिक मवेशी संरक्षित हो सकेंगे. अब तक अस्थाई गौशाला में संरक्षित मवेशी अक्सर भाग जाते थे और सड़क पर अचानक आ जाने से सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो जाते थे. वहीं छुट्टा मवेशी आसपास के गांव में आतंक मचाने के साथ ही खेतों में खड़ी फसले भी बर्बाद कर देते हैं जिसके कारण लोग रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं. जिससे अब निजात मिलेगी. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में 7 अप्रैल 2023 को भाजपा के तत्कालीन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कान्हा गो आश्रय स्थल का भूमि पूजन और निर्माण शुरू हुआ लेकिन विभाग द्वारा जमीन के कागजात की जांच में लापरवाही के कारण शिलान्यास के करीब 2 महीने बाद भूमि चारागाह की बात कर विवादों में आ गई. इस बीच कार्यदाई संस्था ने गौशाला की बाउंड्री को नींव तक बनवा दिया गया था. इसके बाद कानूनी पेच में निर्माण कार्य बंद कर दिया गया. नगर पंचायत के अध्यक्ष इंदु ने रुके कार्य को जल्द पूर्ण कराने की अपील की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *