Wednesday, December 17

देवरिया।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 252 वें धरना प्रदर्शन जारी।

चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में 252 वें धरना प्रदर्शन जारी।

देवरिया । चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित करने एवं किसान हित से जुड़े अन्य मुद्दे को लेकर देवरिया के किसानों का धरना कलेक्ट्रेट परिसर में 252 वें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि 2017 से लगायत तीसरे चरण का धरना विगत 2 अक्टूबर 2024 से अनवरत चल रहा है जिसमें किसानों ने विभिन्न कष्टदाई परिस्थितियों को झेलते हुए किसान हित के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार व उसके मुखिया तक पहुंचाने का कार्य किया है परंतु ऐसे महत्वपूर्ण किसान हित के मुद्दे को नजर अंदाज किया जा रहा है भला ऐसे किस प्रकार किसाने की आय दो गुनी होगी एक चीनी मिल के चलने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों परिवार लाभान्वित होते हैं जिससे लाखों किसानों का पेट भरता है ऐसे महत्वपूर्ण बैतालपुर चीनी मिल को सरकार तुरंत चलाने का काम करे। अन्यथा देवरिया के किसान क्रांतिकारी रास्ता अपनाने को मजबुर होगे । इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित रहे। अशोक मालवीय, दीनदयाल शर्मा ,बृजेश चौहान, मुनीम सिंह चौहान, राम जी, मोहम्मद सदीक ,नईम खान, राजेश आजाद ,विजय कुमार सिंह ,अवधेश कुमार त्रिपाठी ,कामाख्या सिंह , आफताब आलम ,संतोष पांडेय ,राजेश शर्मा ,शिवप्रसाद बारी ,बरकत अली ,राज ,रजनीश ,गोपाल, राम नक्षत्र तिवारी ,तुषार मिश्रा ,मुन्नीलाल ,मंजू चौहान, रामकिशन, दीपक त्रिपाठी ,देवेंद्र शुक्ला ,गोपाल मिश्रा ,पंचदेव तिवारी ,त्रिभुवन नाथ मिश्रा, अमरनाथ गिरी ,उमाशंकर मणि, राम नगीना, शिवलोचन चौहान ,जितेंद्र यादव, तुंग नारायण तिवारी ,विजय शंकर कर्मयोगी ,बिकाऊ प्रसाद, सुरेंद्र ,शंभू नाथ तिवारी ,संजीव शुक्ला ,रामसागर सिंह ,उग्रसेन सिंह ,इत्यादि लोग उपस्थित थे। द्वारा राजेश आज़ाद

9598385449

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *