Tuesday, December 16

जौनपुर।बरसठी और सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी और छिनैती का माल बरामद।

बरसठी और सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, चोरी और छिनैती का माल बरामद।

जौनपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरसठी और थाना सरायख्वाजा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के आभूषण, छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

पहली कार्रवाई थाना बरसठी पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में दशमी की बारी तिराहे (बड़ेरी) पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को पकड़ा गया। ये सभी बीते 20 अगस्त की रात बड़ेरी बाजार में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में किशन बनवासी, संतोष बनवासी उर्फ नूनू, करन बनवासी उर्फ पसेरी और राजकुमार बनवासी उर्फ केशारी शामिल हैं। इनके पास से सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए।

दूसरी कार्रवाई थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम ने की। क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पुलिस ने दो आरोपियों को विवेक यादव उर्फ सोनू और रामकीरत यादव को गिरफ्तार किया। ये दोनों छिनैती के मामले में वांछित थे। पूछताछ में पता चला कि छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल गांव में छिपा कर रखी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रियलमी कंपनी का मोबाइल और मोटरसाइकिल (UP 62 DD 0112) बरामद कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *