
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को आभार प्रकट किया।
बलिया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला एवं प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष वाराणसी अजय कुमार सिंह ने माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात कर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए कैशलेस चिकित्सा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अंगवस्त्र एवं मिष्ठान्न भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मान जताया गया।
अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछली शाम भी उनकी मंत्री जी से मुलाकात हुई थी, जिसमें तत्काल धन्यवाद दिया गया था, किन्तु मंत्री जी की व्यस्तता के कारण आज फिर बुलाकर इस सम्मान को दोहराया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी संभव नहीं हो सकी क्योंकि उनकी पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा न होने के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके।
मुलाकात के बाद, मंत्री अनिल राजभर के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भी गए, जहाँ मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जी को संघ की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस मौके पर मिर्जापुर जिलाध्यक्ष सुनील पटेल, चंदौली जिलाध्यक्ष अजीत यादव, मिर्जापुर से कमलेश सिंह, शयनारायण एवं बनारस व चंदौली के कई साथी भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की इस पहल ने शिक्षामित्रों और अनुदेशक समुदाय में उत्साह और कृतज्ञता की भावना पैदा की है।

