सड़क हादसे में घायल युवक की मदद के लिए आगे आईं सांसद प्रिया सरोज
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर हाल ही में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश यादव के इलाज के लिए मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने आर्थिक मदद प्रदान की है। हादसे में आकाश के दोनों पैर टूट गए थे और वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने कई बार ऑपरेशन की आवश्यकता बताई है।
सांसद प्रिया सरोज और केराकत विधायक तूफानी सरोज हाल ही में अस्पताल जाकर आकाश से मिले और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सांसद ने मौके पर ही आश्वासन दिया कि इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगी।
शनिवार को सांसद के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आकाश के पिता देवेंद्र यादव को 3 लाख 50 हजार रुपये नगद प्रदान किए गए। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए यह मदद बड़ी राहत साबित हुई। देवेंद्र यादव ने सांसद और विधायक का आभार जताते हुए कहा, “इस परिस्थिति में लगातार नगद पैसे की जरूरत पड़ती है। सांसद जी द्वारा मिली यह सहायता हमारे लिए जीने की आशा लेकर आई है और अब हमारे बच्चे का इलाज संभव हो पाएगा।”
कार्यक्रम के दौरान विधायक तूफानी सरोज, डॉ. अवधनाथ पाल, नीरज पहलवान, भगवती सरोज, बच्चूलाल यादव, पवन मंडल और अजीत यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि वह आगे भी आकाश के इलाज में हर संभव मदद करती रहेंगी।

