
कुमार क्लासेज कोचिंग सेन्टर में हर्षोल्लास के साथ मना शिक्षक दिवस।
संजीव सिंह बलिया।कुमार क्लासेज कोचिंग सेन्टर रानीगंज बाजार में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और माँ सरस्वती का पूजा अर्चना किया इसी के साथ छात्राओं ने टीका लगाकर और माला पहना कर अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया कोचिंग के संस्थापक निदेशक सत्येन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है जो कि एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति भी थे उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व को बढ़ावा देना और उनके योगदान को सम्मानित करना है इस सुअवसर पर अगस्त में हुवे मंथली टेस्ट में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को कोटवां के पूर्व प्रधान विनोद सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में कुमारी चांद,कुमारी गर्गी,कुमारी सूर्यकान्ति,आरव गुप्ता,रौनक सिंह,प्रेम प्रकाश,मो०उमान,मयंक द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रायें कुमारी पायल सिंह,आर्य मिश्रा, राज प्रकाश,अंकित साह और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में गुलनाज,आर्यन गुप्ता,मो०सुफियान रहें वही पूर्व प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुवे कहे कि यह दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर हमें प्रदान करता है कार्यक्रम में मुकेश गुप्ता,अभिजीत पंडित’समाजसेवी’,फैयाज,बिटटू कुमार साथ ही शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं व सम्मानित लोग मौजूद रहें!

