
भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, प्रत्येक बूथ पर पुख्ता तैयारी के निर्देश
जौनपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सीहीपुर स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम गीत के साथ हुई।
बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें और प्रत्येक बूथ पर पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिसीमन का कार्य शुरू हो चुका है, ऐसे में हर बूथ और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता जनता के बीच सक्रिय रहें और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को मजबूती से रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा वादे करके मुकरने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि जनता के हित में कार्य करने वाली पार्टी है।
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और कहा कि जो लोग अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें वोटर बनाया जाए। प्रवास और संपर्क के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी और ग्राम स्वावलंबन से आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।
पुष्पराज सिंह ने जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव मिशन मोड में लड़ा जाएगा। परिसीमन, मतदाता पुनरीक्षण और अन्य चुनावी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्र ने किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, संतोष मिश्र, त्रिस्तरीय चुनाव संयोजक राकेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, सुनील यादव मम्मन, सतेंद्र सिंह फंटू, बृजेश यादव, उमेश तिवारी, धीरू सिंह, राज पटेल, विजय लक्ष्मी साहू, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, राजकेशर पाल, ओमप्रकाश सिंह, हर्षु पाठक, आमोद सिंह, रोहन सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, रागिनी सिंह, अनिल गुप्ता, बड़कऊ पांडेय, इंद्रसेन सिंह, पंकज सिंह समेत मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, संयोजक व सह-संयोजक उपस्थित रहे।

