
विधायक उमाशंकर सिंह बने सहारा: मासूम की मौत से टूटे परिवार को 5 लाख की मदद, बेटे की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया
बलिया (रसड़ा)
रसड़ा ग्राम सभा गौरा में उस समय मातम पसर गया जब पाँच वर्षीय मासूम सत्यम राजभर की बारिश के पानी से भरी पुलिया के पास फिसलकर असामयिक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक और पीड़ा में डुबो दिया।
जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार के घर पहुँच गए। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके दुःख में पूरी संवेदना के साथ सहभागी बने।
संवेदनशील पहल दिखाते हुए विधायक ने व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की। यही नहीं, उन्होंने मृतक सत्यम के छोटे भाई की पूरी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेने की घोषणा की।
विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विशेष आग्रह कर परिवार को अतिरिक्त 10 लाख रुपये की सरकारी मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।
गाँव के लोगों ने विधायक के इस कदम की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि एक मानवीय संदेश है कि जनप्रतिनिधि केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि जनता के दुःख-दर्द में भी सच्चे साथी हैं।

