Tuesday, December 16

जौनपुर।बदलापुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री का अपमान, इनामीपुर पंचायत भवन पर उल्टा लगा शिलापट्ट।

दलापुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री का अपमान, इनामीपुर पंचायत भवन पर उल्टा लगा शिलापट्ट।

जौनपुर। बदलापुर विकासखंड के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही की हदें पार करते नजर आ रहे हैं। इनामीपुर ग्राम सभा के पंचायत भवन पर लगा शिलापट्ट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उल्टा लिखे जाने से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह महज लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया अपमानजनक कृत्य है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत भवन के बगल में लगे एक अन्य शिलाखंड पर गांव का परिचय भी किसी दूसरे गांव का पत्थर चुरा कर लगाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस विषय की जानकारी बार-बार ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को दी गई, लेकिन अब तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी की राजनीतिक पहुंच इतनी मजबूत है कि हमेशा दर्जन भर से अधिक गांव उनके चार्ज में रहते हैं। वहीं खंड विकास अधिकारी पर भी सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं।

भाजपा नेता मिथिलेश सिंह ने विधायक से मांग की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। साथ ही जिला अधिकारी से मांग की गई है कि प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों को निलंबित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *