
प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य समापन
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।
सिंगरामऊ, जौनपुर।राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को दीक्षारम्भ कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने यूजीसी-नेट एवं जेआरएफ जैसी राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाएं उत्तीर्ण कर संस्था को गौरवान्वित किया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने इन उपलब्धियों को महाविद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासित वातावरण का प्रतिफल बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने का संदेश दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डीन फैकल्टी ऑफ साइंस ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्थित यह महाविद्यालय आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी ने प्रभावशाली एवं रोचक शैली में किया, जिससे समारोह में उत्साह का संचार बना रहा। वहीं, डीन फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस प्रो. जय कुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम—एकल नृत्य, कविता पाठ आदि—ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

