Tuesday, December 16

जौनपुर।खुटहन पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित सास-ससुर को किया गिरफ्तार।

खुटहन पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित सास-ससुर को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों – सास सरोजा देवी और ससुर दशरथ अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया । यह गिरफ्तारी 05 अगस्त 2025 को ग्राम बढ़या, पुलिस चौकी चनहा, थाना भिट्टी, जनपद अम्बेडकर नगर के पास रोड किनारे से मुखबिर की सूचना पर की गई।

जानकारी के अनुसार, बीते 29 जुलाई को अखिलेश अग्रहरि निवासी ग्राम कूरेभार, थाना कुरेभार, सुल्तानपुर द्वारा थाने में दी गई तहरीर में बताया गया था कि उनकी बहन किरन अग्रहरि को उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में खुटहन थाने में मु0अ0सं0 219/2025 धारा 115(2)/85/80(2) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के अंतर्गत शशि अग्रहरि (पति), सरोजा देवी (सास), और दशरथ अग्रहरि (ससुर) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, कांस्टेबल रामदेव, कांस्टेबल राहुल यादव, महिला कांस्टेबल अंजू यादव व श्वेता सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नवजात प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव लगातार सक्रिय हैं और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहे हैं ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *