Tuesday, December 16

बलिया।दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स 

दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स 

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)।क्षेत्र के डीहवा गांव में ज्ञानधारा पशु आहार संस्था द्वारा राम मंदिर परिसर में आयोजित किसान बैठक में पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में जनरल मैनेजर दुर्गे अवस्थी ने किसानों को महंगे पशु आहार के कारण हो रहे नुकसान से आगाह किया।उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान कम प्रीमियम दामों वाले आहारों पर निर्भर हैं। इससे उनकी आय घटी है। स्थानीय संसाधनों के अनुकूल टिकाऊ संसाधनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।पूर्व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जेएन पांडे ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई और पशु आहार के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे पशुपालकों को काफी बचत होगी।बच्चा देने वाले गायों को जरूरी प्राथमिक दवाईया उपलब्ध होगी।डॉक्टर पांडे के अनुसार इससे नवजात पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही किसानों का आर्थिक बोझ भी घटेगा संयुक्त रणनीति से पशुपालन लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा इससे किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि होने का अनुमान है बैठक में एजीएम रजनीश सिंह, अमित दुबे, राजेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और सैकड़ो किसान मौजूद रहे. किसानों ने इस पहल को आत्मनिर्भर पशुपालन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया। ज्ञान धारा संस्था अगले महीने तक गांव-गांव पशु आहार नमूने व ट्रेनिंग कैंप लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *