Tuesday, December 16

जौनपुर।मोबाइल झपटमारी के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, एक पर दर्ज हैं 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे

मोबाइल झपटमारी के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, एक पर दर्ज हैं 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे

जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की घटना का सफल खुलासा करते हुए पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभियुक्त धनन्जय यादव और राहुल यादव की पहचान हुई है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। इनमें धनन्जय यादव के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी सहित कुल 14 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, वहीं राहुल यादव पर भी अयोध्या और जौनपुर के थानों में हत्या के प्रयास, एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित करीब 13 संगीन मामले दर्ज हैं।

प्रकरण का खुलासा उस वक्त हुआ जब थाना सरायख्वाजा पुलिस ने फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को कुत्तूपुर मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ और बरामद माल के आधार पर खुलासा हुआ कि गिरोह में शामिल धनन्जय यादव और राहुल यादव ने 30 जून 2025 को मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव स्थित रामजानकी मंदिर के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर भागे थे। पीड़ित सुखराम विश्वकर्मा निवासी भिदूना ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी।वहीं थाना पुलिस ने मुकदमा  दर्ज किया गया था।

पुलिस पूछताछ में राहुल यादव ने स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल उसने और धनन्जय ने झपटमारी कर छीना था। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹4,200 नगद, एक REALME नार्जो मोबाइल और एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP62BH0152) बरामद की है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक परवीन यादव, रितेश द्विवेदी, ऋषिदेव यादव, तथा सिपाही शशिप्रकाश सिंह, राजेश कुमार, शिव प्रताप चौहान और अनीश कुमार शामिल रहे।

पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *