
दिलीप सिंह के परिषदीय अनुदेशक कल्याण संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत समारोह।
शरद बिंद
भदोही,ऊंज। भदोही जिले के ऊंज में परिषदीय अनुदेशक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष रहे दिलीप सिंह को परिषदीय अनुदेशक कल्याण संघ का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भदोही में हर्षोल्लास का माहौल है। दिलीप सिंह ने अनुदेशकों के हितों के लिए हमेशा अथक प्रयास किए हैं और उनकी इस प्रतिबद्धता को देखते हुए 20 तारीख को गोरखपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव में उन्हें 21 मतों के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया। इस उपलब्धि से जिले के अनुदेशकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर डीघ ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिंद की अगुवाई में प्रेमा देवी इंटर कॉलेज, ऊंज में एक भव्य स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अनुदेशकों ने भाग लिया और दिलीप सिंह का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित अनुदेशकों ने उनके नेतृत्व और समर्पण की सराहना की।
अपने संबोधन में दिलीप सिंह ने कहा, “अनुदेशकों के हितों की रक्षा के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। भदोही में अनुदेशकों का न तो कभी शोषण हुआ है और न ही इसे होने दिया जाएगा।” उनके इस कथन ने उपस्थित लोगों में जोश भर दिया।
समारोह में इंद्रजीत बिंद, वेद प्रकाश मौर्य, रामसागर मौर्य, अवध नारायण बिंद, इमरान, अनिल यादव, अनिल, सुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र प्रताप, पंधारी बिंद, सुनील मौर्या, प्रकाश चंद सहित कई अन्य अनुदेशक मौजूद रहे। सभी ने दिलीप सिंह को बधाई दी और उनके नेतृत्व में अनुदेशकों के कल्याण के लिए एकजुटता का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल दिलीप सिंह के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि अनुदेशकों के बीच एकता और समर्पण का भी संदेश दे गया ।

