
ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में 23 जुलाई को मनाई जायेगी तिलक एवं आजाद जयंती ।
उपेन्द्र पांडेय
आजमगढ़।सुबह अमर शहीद पण्डित शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी का होगा अनावरण और ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जुलाई 2025 दिन बुधवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प0 बाल गंगाधर तिलक जी एवं महान क्रांतिकारी अमर शहीद प0 चन्द्र शेखर आजाद जी की जयंती मनाई जायेगी ।
प्रातः 7 बजे पालीटेक्निक तिराहे पर स्थित प0 चन्द्र शेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से लगाई गई छतरी का अनावरण किया जाएगा तथा शाम 4 बजे पाण्डेय बाजार स्थित सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज में दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जायेगी । जिसमे जनपद के सभी गणमान्य एवं विद्वतजन प्रतिभाग करेंगें ।

