
पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी गोतस्कर घायल, गिरफ्तार
जौनपुर।खुटहन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 हजार रुपये का इनामी और कई मामलों में वांछित शातिर गो-तस्कर कलीम पुत्र अब्दुल सलाम, निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय, को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड गुरुवार की रात लगभग 10:15 बजे मरहट पुलिया से आगे बड़नपुर भट्टा के पास हुई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल सरकारी वाहन से सीएचसी खुटहन ले जाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और 700 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 200/25 धारा 109(1), 338, 336(3), 340(2), 317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त कलीम का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर जनपद जौनपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और इसके खिलाफ पहले से ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। इस टीम में उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजय यादव, सोनू यादव, आकाश निषाद, मान सिंह और राजेश यादव शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

