
शेरपुर से युवती को भगाने के आरोपी अमृत लाल गिरफ्तार, पंजाब में छिपाया था ठिकाना।
जौनपुर।थाना खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त अमृत लाल को पुलिस टीम ने शनिवार सुबह शेरपुर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 18 मई 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी का पुत्र विशाल युवती को बहलाकर अपने साथ ले गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना खुटहन में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान इस मामले में अमृत लाल पुत्र स्व. राजा राम, निवासी शेरपुर पथरा, हाल पता 422B इस्माल फ्लैट, धनास, चंडीगढ़, का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 हरिशंकर यादव एवं हे0का0 प्रेमचंद शामिल रहे, जिन्होंने शनिवार सुबह 07:45 बजे शेरपुर पार्क के पास से अमृत लाल को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ही 08 जुलाई को अपने बेटे विशाल और युवती को एसएस नगर थाना क्षेत्र, बलांगी, मोहाली (पंजाब) ले जाकर एक सुरक्षित स्थान पर छिपाया था। पुलिस अब उस दिशा में भी जांच कर रही है।
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

