Friday, December 19

जौनपुर।बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र शुक्ला ने किया वृक्षारोपण

बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र शुक्ला ने किया वृक्षारोपण

जौनपुर (बरसठी )। विकास खंड परिसर में बुधवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ला ने ब्लॉक परिसर में आम,पीपल, बरगद व छितवन के लगभग 100 पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। नोडल अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि,इस वर्ष ब्लॉक क्षेत्र के समस्त गांवों में कुल 1 लाख 25 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से 65 हजार पौधों के रोपण किए जा चुके है। इस दौरान एडीओ आइएसबी दीप कुमार, एडीओ पंचायत मुन्नी लाल, बीएमएम विकास दुबे, सचिव आजाद यादव, महेंद्र यादव,तकनीकी सहायक चंद्र कुमार, वरिष्ठ कार्यालय सहायक अजय सिंह,राजन पांडे,सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *