
खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस बल के साथ चार अमान्य विद्यालय को कराया बंद।
बार बात चेतावनी के बाद भी संचालक नहीं कर रहे थे बंद अमान्य विद्यालय।
जौनपुर।महराजगंज।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों बंद कराने के क्रम में सोमवार को बार – बार नोटिस के बावजूद भी विद्यालय संचालित कर रहे सिमरन साँई जूनियर हाईस्कूल कक्षा 6 से 8 तक,आजाद कान्वेंट स्कूल बहोरिकपुर कक्षा 1 से 8,अंशुमान कान्वेंट स्कूल रामनगर उपधान कक्षा 1 से 5 व केवटली स्थित एक विद्यालय जो कक्षा 6 से 8 तक बिना मान्यता के संचालित था।उसे पुलिस बल के साथ बंद कराया साथ ही पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय विद्यालय में नामांकन करने की बात कही।इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश के क्रम में अमान्य विद्यालयों को बंद कराकर चेतावनी दी गई है कि यदि पुनः विद्यालय का संचालन किया गया तो संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी ।

