
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की ली सलामी, दौड़ व ड्रिल के जरिए फिटनेस पर दिया ज़ोर
जौनपु।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पूरे परिसर का गहन निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन का बल, रिक्रूट आरक्षीगण एवं विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से पुलिस कर्मियों को फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवायी और अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए स्क्वायड ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास भी करवाया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस मेस, कैंटीन, बैरकों, पुलिस आवासीय परिसर तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र (जेटीसी) का जायजा लिया और व्यवस्था की समीक्षा की।
बाद में आदेश कक्ष में पहुंचकर डॉ. कौस्तुभ ने सभी गार्ड रजिस्टरों की जांच की और क्वार्टर गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करते हुए गार्ड कमांडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति, भोजन, आवास और अन्य समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

