
प्रशांत उपाध्याय बने संयुक्त अधिवक्ता महासंघ भारत के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष।
जौनपुर। जनपद के कर्मठ एवं जुझारू युवा अधिवक्ता प्रशांत उपाध्याय को उनके संगठन के प्रति निष्ठा, लगन व सक्रिय योगदान को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ भारत के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष शर्देन्दु चतुर्वेदी के प्रस्ताव और प्रांतीय महामंत्री महेन्द्र प्रसाद शर्मा की संस्तुति पर किया गया।
इस संबंध में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हरि नाथ पाठक ने प्रशांत उपाध्याय को मनोनयन पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि वे पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता, और समर्पण भाव से अधिवक्ता हितों की रक्षा के साथ-साथ संगठन के विस्तार में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय नेतृत्व को सूचित करें।
प्रशांत उपाध्याय की इस नियुक्ति पर जौनपुर के कई साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

