Thursday, December 18

जौनपुर।चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोर गिरफ्तार, औजार बरामद।

चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोर गिरफ्तार, औजार बरामद।

जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने सक्रिय रात्रि गश्त और सतर्कता के चलते एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी ईशचंद यादव की अगुवाई में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 जुलाई को थाना लाइन बाजार पुलिस टीम क्षेत्र में देखभाल, वांछित अभियुक्तों की तलाश और रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे दिन में रेकी करते हैं और रात में सुनसान मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगल वर्मा (निवासी पट्टी, प्रतापगढ़), संजय शर्मा (निवासी मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर), महेश बिंद (निवासी फुलपुर, प्रयागराज) और बिरेन्द्र साहू (निवासी फुलपुर, प्रयागराज) के रूप में हुई है। इनके पास से एक बड़ा पेंचकश, एक छैनी, एक कटर और एक हथौड़ी बरामद हुई है।

चारों के खिलाफ थाना लाइन बाजार में धारा 313 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी की योजना बनाने की बात स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से कई अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। विशेष रूप से संजय शर्मा के खिलाफ पूर्व में पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह भृगुवंशी, हे0कां0 दीपक कुमार सिंह, कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय और कांस्टेबल दीपक मौर्या की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *