Monday, December 15

जौनपुर।तीन जिलों में लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

तीन जिलों में लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लूट की कई वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान, अवैध असलहा, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतापगढ़, प्रयागराज और जौनपुर के निवासी शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर लुटेरे लाइन बाजार क्षेत्र के पालपुर तिराहे के पास सोना बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी के.के. सिंह, डेल्टा प्रभारी प्रवीण यादव, सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर व चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन चौहान (निवासी मरगुपुर, प्रतापगढ़), मनीष रजक (निवासी सकरा, जौनपुर) और प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह (निवासी चमरु नन्दवत, प्रयागराज) शामिल हैं। इनके पास से 44.920 ग्राम ठोस पीली धातु, 8 ग्राम टूटी हुई चेन, कुल ₹27,200 नकद, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने 14 जून को लाइन बाजार क्षेत्र, 24 जून को प्रयागराज के उतरांव, 27 जून को मुंगराबादशाहपुर व 28 जून को फूलपुर क्षेत्र में महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन अभियुक्तों पर पूर्व में हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, छिनैती, चोरी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अकेले सचिन चौहान के विरुद्ध 20 से अधिक मामले दर्ज हैं, वहीं प्रभाकर सिंह और मनीष रजक पर भी एकाधिक मामले लंबित हैं।

जनपद पुलिस की इस बड़ी सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों व जिसके साथ लूट की घटना हुई थी नंदलाल सिंह ने टीम की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *