Friday, December 19

जौनपुर।खुटहन पुलिस की कार्रवाई में तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा, पांच शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

खुटहन पुलिस की कार्रवाई में तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा, पांच शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरी की तीन घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसमें नकदी, टुल्लू पंप मोटर, हैंडपंप और मंदिर से चोरी किए गए पीतल के घंटे शामिल हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसके तहत पुलिस टीम ने भटपुरा मोड़ के पास दबिश देकर अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हनी गौतम पुत्र स्व. राजेश गौतम, रूबेश गौतम पुत्र राजेन्द्र गौतम, रोहित पुत्र विकास कुमार, राजन कुमार गौतम पुत्र राम प्रताप गौतम और शुभम कुमार पुत्र दीपचन्द्र गौतम—all निवासी सुइथाखुर्द थाना खुटहन जनपद जौनपुर—के रूप में हुई। इन सभी की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच है।

इन आरोपितों पर तीन अलग-अलग घटनाओं में मुकदमे दर्ज थे। पहली घटना 30 जून 2025 को वादी बाबू राम निवासी नगवाँ द्वारा रिपोर्ट की गई थी, जिसमें हैंडपंप और टुल्लू मोटर चोरी की शिकायत की गई थी । दूसरी घटना उसी दिन अभिषेक कुमार निवासी सुइथाखुर्द की ओर से दर्ज कराई गई, जिसमें हैंडपंप चोरी की बात कही गई थी । तीसरी घटना 23 मई 2025 को ग्राम मेढ़ा के ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव की ओर से दर्ज की गई थी, जिसमें डीह बाबा मंदिर से पीतल का घंटा चोरी किया गया था ।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव और बच्चूलाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीमों ने भटपुरा मोड़ के पास कमरे के पीछे दबिश दी और पांचों अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया और बताया कि चोरी किए गए सामान को वे बोरे में छिपाकर ले जा रहे थे।

अभियुक्तों के कब्जे से 90 रुपये नकद, दो टुल्लू पंप मोटर तीन हैंडपंप और पांच छोटे-बड़े पीतल के घंटे बरामद हुए। यह सामान सुइथाखुर्द, गोसाईपुर और मेढ़ा गांव से चोरी किया गया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव, बच्चूलाल, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, अजय प्रसाद गौड़, बृजनाथ यादव, कांस्टेबल संजय जायसवाल, इन्द्रजीत गौड़ और विपिन जायसवाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *