
विधान परिषद विशेषाधिकार समिति की बैठक को लेकर तैयारी तेज, अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत 06 जुलाई 2025 को वाराणसी में प्रस्तावित बैठक के संबंध में आज 02 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने की।
बैठक में समिति द्वारा विभिन्न विभागों से मांगी गई सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए ताकि बैठक के दौरान समिति को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जा सकें। समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD), समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों से सूचनाएं मांगी गई हैं।अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे माननीय जनप्रतिनिधियों के पत्रों का उत्तर शासन को अनिवार्य रूप से भेजें, उनके मोबाइल नंबर सुरक्षित रखें और विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों तथा उपलब्ध लाभों की जानकारी समय से समिति को दें।
इस दौरान एक्सईएन विद्युत को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे विद्युतीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति, किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रही सुविधाएं, आबकारी राजस्व वसूली, लाइसेंस शुल्क, नालों की सिल्ट सफाई आदि से संबंधित बिंदुओं पर स्पष्ट और अद्यतन जानकारी समिति को समय पर उपलब्ध कराएं।

