Thursday, December 18

जौनपुर।राजकीय स्कूलों की बालिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा, तीन माह का विशेष प्रशिक्षण शुरू।

राजकीय स्कूलों की बालिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा, तीन माह का विशेष प्रशिक्षण शुरू।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक।

जौनपुर।जिले की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को अब आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी दी कि बालिकाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु मार्शल आर्ट (जैसे जूडो, ताइक्वांडो, कराटे आदि) के माध्यम से उन्हें जीवन कौशल सिखाया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षित व प्रमाणित प्रशिक्षकों की सहायता ली जाएगी। प्रशिक्षण की अवधि तीन माह निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक दिन 40 मिनट का प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा। इसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के सैद्धांतिक व व्यावहारिक दोनों पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षकों का चयन पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर किया जाए। मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट धारक प्रशिक्षकों को वरीयता दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी सेवा देने को इच्छुक हों। यथासंभव महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, और जिन विद्यालयों में महिला शिक्षिका उपलब्ध नहीं हैं, वहां विशेष रूप से महिला प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी। यदि महिला प्रशिक्षक उपलब्ध न हों तो पुरुष प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 एवं स्थानीय थानों के संपर्क नंबरों की जानकारी बालिकाओं को दी जाएगी ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से सहायता प्राप्त कर सकें।

जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों में बैनर, पोस्टर, रैलियों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आत्मरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर संदेश जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *