
खुटहन पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जौनपुर।खुटहन थाना पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान की गई, जब मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गंगापुर, थाना करौदीकला, जनपद सुल्तानपुर निवासी नितिन यादव पुत्र सुरेश यादव को रसूलपुर क्षेत्र से सुबह करीब 9:55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना खुटहन में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल चन्द्रभान कन्नौजिया, कांस्टेबल अनुपम, कांस्टेबल सुरेन्द्र वर्मा एवं कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी शामिल रहे।

