
भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट करदाताओं को सम्मानित किया गया
जौनपुर। भामाशाह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लोक भवन सभागार, लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव तथा डॉ. दिनेश चंद्र (अधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा स्वरचित “कालप्रेरणा” पुस्तक भी भेंट की गई, जिसमें भामाशाह जी पर आधारित विशेष अध्याय सम्मिलित है।
अपने उद्बोधन में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भामाशाह जी का त्याग और बलिदान भारतीय इतिहास में अमिट है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जी के संघर्ष में भामाशाह जी की भूमिका प्रेरणास्पद है और ऐसे महापुरुष आज के व्यापारियों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर जनपद के सर्वोच्च जीएसटी करदाता व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ, शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे उपस्थित दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृति की झलक भी मिली।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई “एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)” प्रदर्शनी का मा0 मंत्री जी ने अवलोकन कर सराहना की।
यह आयोजन व्यापारिक समुदाय के महत्व, उनके सामाजिक योगदान और करदाता उत्तरदायित्व की सराहना का प्रतीक बनकर सामने आया।

