Sunday, December 14

उत्तराखंड (चमोली)। चार दिन पहले गिरी खाई में कार, जेई सहित दो की मौत ।

चार दिन पहले गिरी खाई में कार, जेई सहित दो की मौत ।

  (आशुतोष शर्मा) चमोली। ज्योतिर्मठ नीती मोटर मार्ग पर झेलम भापकुड के बीच एक कार चटृान गिरने की सूचना मिलने के बाद ज्योतिर्मठ पुलिस, एसडीआरएफ व अग्नि समन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई जहां पर टीम को नदी किनारे दो शव मिले। जिन्हे निकाला जा रहा है।

कोतवाल देवेन्द्र सिह रावत ने बताया कि अंकुश चौहान के परिजनो के द्वारा बुधवार को कोतवाली मे आकर बताया गया कि उनका बेटा अंकुश चौहान जो सिविल जेई है 21 मई को टिम्मरसैंण मे मंदिर कार्य करवाने के लिये गया था ओर 22 मई को वहा से निकला था लेकिन अभी तक घर नही पहुचा, जिसके बाद पुलिस के टीम ने सर्च अभियान चला, कोतवाली ज्योतिर्मठ को सूचना मिली की नीती मोटर मार्ग पर झेलम व भापकुड के समीप एक कार गहरी खाई मे गिरी हुई है। जिसके बाद टीम मौके के लिये रवाना हुई तो वहा पर दो शव बरामद हुए है। उन्होने बताया कि शव की शिनाख्त अंकुश चौहान उर्फ सागर चौहान उम्र 32 वर्ष पुत्र कुशल सिह चौहान ग्राम डुग्रा पोस्ट सलूड व प्रदीप नेगी उम्र 33 वर्ष पुत्र बच्चन सिह निवासी न्यू रविग्राम के रुप मे हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *