Wednesday, December 17

जौनपुर।इंडस्ट्री-एकेडमिया सहयोग पर संगोष्ठी का आयोजन

इंडस्ट्री-एकेडमिया सहयोग पर संगोष्ठी का आयोजन

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 21 जून 2025 को एक विशेष संगोष्ठी इंडस्ट्री एकेडमिया सहयोग रणनीति विषय पर आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आर्यभट्ट सभागार, रज्जू भैया संस्थान में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव कोठारी रणनीति एवं डिजिटल सलाहकार, पूर्व प्रमुख, तकनीकी-वाणिज्यिक, अडानी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह करेंगी।

इस अवसर पर उद्योग और शिक्षाजगत के सहयोग से युवाओं के कौशल विकास, रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय और औद्योगिक संस्थानों के बीच साझेदारी को सुदृढ़ करना और छात्रों को उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करना है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. गिरिधर मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के शिक्षक, तथा समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य भी सहभागी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *