Friday, December 19

झांसी

भीषण अग्निकांड में दस नवजात बच्चों की मौत, मची अफरातफरी

भीषण अग्निकांड में दस नवजात बच्चों की मौत, मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश, झांसी
भीषण अग्निकांड में दस नवजात बच्चों की मौत, मची अफरातफरी 37 बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने इस हादसे की पुष्टि (आशुतोष शर्मा) । प्रदेश के झांसी में बीती रात एक भीषण और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। पांच बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज कॉलेज के अन्य वार्डों में चल रहा है। एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 बच्चों की मौत और 37 बच्चों के रेस्क्यू की जानकारी दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगभग साढ़े दस बजे लगी और जब तक मेडिकल स्टाफ कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप ले लिया। वार्ड में धुआं फैल गया और चीखपुकार मच गई। फायर फा...