आजमगढ़।नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ।
नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।पावन प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिन का श्री दुर्गा पूजा पारायण का पाठ किया गया।महानवमी के दिन हवन पूजन भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में राजेंद्र तिवारी व श्रीमती सावित्री तिवारी (आजमी) शामिल रहीं। साथ में आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय रामाश्रय तिवारी की दो पुत्रियां डॉ शालिनी व साधना अपने पतियों व पुत्रों के साथ मौजूद रही। संपूर्ण कार्यक्रम कर्मकांड के प्रकांड विद्वान पंडित के द्वारा विधिवत संपन्न हुआ। महानवमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में दुर्वासा महामंडलेश्वर, मौनी बाबा के कृपा पात्र श्री श्री 1008 श्री श्री शुभम दास जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर बाबा बालक दास, हनुमान जी मंदिर के पुजारी। इस अवसर पर श्रीभगवान दूबे ए दशरथ तिवारी , वीके पांडे, ...
