Tuesday, December 16

Author: Upendra kumar pandey

आजमगढ़।नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
नवदुर्गा मंदिर पांती हवन और कन्या पूजन विधि विधान से हुआ। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।पावन प्रांगण में नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिन का श्री दुर्गा पूजा पारायण का पाठ किया गया।महानवमी के दिन हवन पूजन भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में राजेंद्र तिवारी व श्रीमती सावित्री तिवारी (आजमी) शामिल रहीं। साथ में आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय रामाश्रय तिवारी की दो पुत्रियां डॉ शालिनी व साधना अपने पतियों व पुत्रों के साथ मौजूद रही। संपूर्ण कार्यक्रम कर्मकांड के प्रकांड विद्वान पंडित के द्वारा विधिवत संपन्न हुआ। महानवमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में दुर्वासा महामंडलेश्वर, मौनी बाबा के कृपा पात्र श्री श्री 1008 श्री श्री शुभम दास जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर बाबा बालक दास, हनुमान जी मंदिर के पुजारी। इस अवसर पर श्रीभगवान दूबे ए दशरथ तिवारी , वीके पांडे, ...

आजमगढ़।महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़ कर लिया हिस्सा।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
महानवमी के पर्व पर सदर हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर का आयोजन , युवाओं ने चढ़- बढ़ कर लिया हिस्सा। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आज़मगढ़ ।समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए "समर्पण सेवा संगठन" ने एक विशेष पहल की। संगठन के संस्थापक और डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक माइकल के जन्मदिवस के अवसर पर मंडलीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संगठन के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसआईसी ओम प्रकाश सिंह, ब्लड बैंक अधीक्षक और सत्यम गुरु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दीपक पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और संगठन का नाम पहले "सत्यमेव जयते" हुआ करता था, जिसे अब बदलकर "समर्पण सेवा संगठन" कर दिया गया है। शिविर के दौरान कई युवा रक्तदान करने पहु...

आजमगढ़।1080वें दिन जारी धरने में किसान-मजदूर महापंचायत का हुआ ऐलान

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
1080वें दिन जारी धरने में किसान-मजदूर महापंचायत का हुआ ऐलान खिरिया बाग (कप्तानगंज) आजमगढ़। आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 1080वें दिन धरना जारी रहा। धरने में स्थानीय मजदूर किसानों ने अपनी जमीन मकान को बचाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का लिखित शासनादेश आज तक सरकार क्यों नहीं दे रही है ? उल्टे अखबारों में सर्वे करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की खबर प्रकाशित की गई। ऐसी जमीन छीन जाने की आशंका और साजिश के कारण धरनारत किस लगातार मांग उठा रहे हैं कि आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का मौखिक नहीं लिखित शासनादेश जनता को सौंपा जाए। किसानों ने धरने में ऐलान किया गया कि 13 अक्टूबर को धरने के 3 साल पूरे हो जाएंगे । तीसरी बरसी पर किसान मजदूर महापंचायत किया जाएगा।    बैठक में रामनयन या...

आजमगढ़।कंपोजिट विद्यालय में हुआ कन्या पूजन

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कंपोजिट विद्यालय में हुआ कन्या पूजन उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। नारी शक्ति मिशन सरकार के मनसा अनुरूप जिले के पल्हनी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां बीड़ावादिनि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा व पल्हनी अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सिंह का प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल के नेतृत्व में सम्मान किया गया। जिसके बाद नवरात्रि के इस पावन पर्व की अष्टमी तिथि के पावन पर्व पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गरबा डांडिया गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिसके बाद कन्या पूजन हुआ। जिसके क्रम में नौ कन्याओं का पैर पखारकरी द्रव्य, वस्त्र भेंटकर भोजना कराया गया। आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों औ...

आजमगढ़।सजई गांव में नवरात्रि पर पंडालों में ही गूंजे जय माता दी जयकारे, 25 वर्षों से अनावरत मूर्ति स्थापित होती हैं, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सजई गांव में नवरात्रि पर पंडालों में ही गूंजे जय माता दी जयकारे, 25 वर्षों से अनावरत मूर्ति स्थापित होती हैं, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। शारदीय नवरात्रि की सातवीं तिथि पर क्षेत्र के खंजहापुर सजई गांव में 25 वर्षों से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित होती चली आ रही है । कार्यक्रम के संयोजक त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि 25 वर्षों से माता जी का सेवा करने का अवसर मिलता है पूरे क्षेत्र में, भक्तिमय हो उठा। चारों ओर “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही । भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन कर पुष्प, फल और नारियल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जगह-जगह भक्ति गीतों और आरती की स्वर लहरियों से माहौल धार्मिक हो गया। सजई गांव में सजे आकर्षक पंडालों की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींच रही है। फूलों...

आजमगढ़।भारत विकास परिषद द्वारा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में डांडिया उत्सव का कार्यक्रम हुआ 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भारत विकास परिषद द्वारा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में डांडिया उत्सव का कार्यक्रम हुआ  उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़।शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद इलिट शाखा के तत्वधान में शहर के अग्रसेन डिग्री कॉलेज में देवी दुर्गा की चौकी एवं डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के सनातनी बंधुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां की चौकी सजाकर ज्योत जलाकर मेवा मिश्री का भोग लगा। जिसके बाद गायक सौरभ श्रीवास्तव एंड ग्रुप ने एक से बढ़कर एक देवी मां के भक्ति गीतों की ऐसी शानदार प्रस्तुति दी की सभी भक्त झूमने पर विवश हो उठे। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए गरबा डांडिया का भी आयोजन हुआ। जिसमें रंग बिरंगे परिधानों में समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चियां ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। मां के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। देर रात मां की भव्य आरती और भव्य...

आजमगढ़।शारदीय नवरात्रि के षष्ठी पावन पर्व पर दुर्गा देवी जी का भजन और कीर्तन आयोजन किया।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
शारदीय नवरात्रि के षष्ठी पावन पर्व पर दुर्गा देवी जी का भजन और कीर्तन आयोजन किया। उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के षष्ठी पावन पर्व पर शनिवार को शहर के पूराजोधी स्थित काली माता मन्दिर प्रांगण में दुर्गा देवी के भजन - कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी बंधुओं में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी नगर के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गुप्ता द्वारा किया गया।जिसमें जय माँ सर्वेश्वरी ग्रुप द्वारा एक से एक भजन की प्रस्तुति की गई। जिसमें भक्तों ने शामिल होकर माँ के भजन का आनंद लिया एवं माँ के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। भगवान गणेश एवं माँ काली के दिव्य महाआरती के साथ भक्तों मे प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान दिलीप श्रीवास्तव, कीर्ति गुप्ता शीतल वर्मा, कंचन पाठक, शैल रा...

आजमगढ़।तीनों जनपद के सीडीओ हर माह 5-5 परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण करें और रिपोर्ट दें: मण्डलायुक्त।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
तीनों जनपद के सीडीओ हर माह 5-5 परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण करें और रिपोर्ट दें: मण्डलायुक्त। खराब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी करायें और रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें: डीएम आजमगढ़  उपेन्द्र कुमार पांडेय  आज़मगढ़।मण्डलायुक्त विवेक ने वृहस्पतिवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में 1 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, जनपदों में राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण तथा स्थानीय निकायों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बिना अवगत कराये दो अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त विवेक ने सीएमआईएस पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर मण्डल के तीनों जनपद में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की सामीक्षा करते हुए आजमगढ़, बलिया एवं मऊ के मुख्य वि...

अमेठी।नवरात्रि में भी लगातार बिजली कटौती जारी भीषण उमस भरी गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त 

अमेठी, उत्तर प्रदेश
नवरात्रि में भी लगातार बिजली कटौती जारी भीषण उमस भरी गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त   अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी  अमेठी जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सिंहपुर-विद्युत उपकेन्द्र सेमरौता अंतर्गत क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी बिजली विभाग द्वारा दिन-रात बिजली कटौती जारी है। वर्तमान में शारदीय नवरात्रि का समय चल रहा हैं। ऊपर से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में लोग बिना बिजली के बेहद परेशान हो रहे हैं।शारदीय नवरात्रि के समय पूरे क्षेत्र में माँ के भक्तों द्वारा जगह-जगह माँ दुर्गा पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। श्रद्धालु भक्तिजन घरों में माँ दुर्गा की बड़े ही श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करते हैं। ब्लॉक मुख्यालय सिंहपुर निकट स्थित कस्बा अहोरवा भवानी में प्राचीन महाभारत कालीन सिद्धपीठ आदिशक्ति माँ अहोरवा भवानी जी का प्रसिद्ध मंदिर भी है। जहां पर इस वक़्त च...

आजमगढ़।सिधारी मासूम हत्याकांड : परिजनों से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल, पुलिसिया कार्रवाई से नहीं दिखा संतुष्ट। 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
सिधारी मासूम हत्याकांड : परिजनों से मिला बसपा का प्रतिनिधि मंडल, पुलिसिया कार्रवाई से नहीं दिखा संतुष्ट।  उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। सिधारी थाना स्थित पठान टोली में मासूम साजेब हत्याकांड मामले में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में शबीहा अंसारी, मशहूद अहमद और अब्दुल मन्ना सहित बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति दुःख जताया। वही परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे। इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ केबदौरान गिरफ्तार कर लिया था। बावजूद पुलिसिया कार्यवाही से परिजन असंतुष्ट दिखे।...