
हिंदू धर्म का विशेषता और हिंदू संस्कृति परंपरा गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री राजेश
संजीव सिंह बलिया।बलिया के नरही में स्थित नरहेजी महाविद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के छठवें दिन बजरंग दल के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे यहां जानवरों और वृक्षो से रिश्ता जोड़कर प्राकृतिक का संरक्षण किया जाता है यह पूर्वजों की देने है जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहीं देवताओं का वास होता है पर इस्लाम में उनको भोग विलास और बच्चे पैदा करने की मशीन मानता है प्राकृतिक का दोहन सही है पर शोषण नहीं मनुष्य अपने जीवन में 25 वर्ष तक शास्त्र और शक्ति को अर्जित करे में 25से 50 के समय में धन अर्जुन का कार्य एवं 50 से 75 तक का समय समर्पित ज्ञान बांटना और 75 से 100 वर्ष में घर से बाहर निकाल कर समाज सुधारने का कार्य करना चाहिए हमें देश देता है सब कुछ पर हमें भी कुछ देना सीखना चाहिए उक्त अवसर पर प्रांत सह संगठन मंत्री दीपेश जी, प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव, प्यारेलाल पांडे जी, जिलाध्यक्ष राजीव सिंह “चंदेल”, जिला मंत्री अरविंद मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, सह व्यवस्था प्रमुख दीपक गुप्ता, संयोजक प्रतीक राय, अरुण सिंह, विपिन गुप्ता, रामविलास शर्मा आदि उपस्थित रहे

