Wednesday, December 17

भदोही।8 वार्षिक कक्षा 2 के छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म छात्रा की हालत खराब कार्यवाही में ड्यूटी पुलिस।

8 वार्षिक कक्षा 2 के छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म छात्रा की हालत खराब कार्यवाही में ड्यूटी पुलिस।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने दिखाई मानवता बच्ची को इलाज के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही, सुरियावां। सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 8 वर्षीय कक्षा दो की छात्रा के साथ रेप करके घटनास्थल अबरना पुल के पास आरोपी छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को खोजते हुए परिजन पहुंचे तो घटना देखकर हतप्रभ रह गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को इलाज के लिए दुर्गागंज सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद थानाध्यक्ष   अजीत श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं कार्यवाही में जुट गए।

सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 2 की छात्रा को रात में बगल के गांव के युवक ने घर से सोई हुई छात्रा को उठा ले गया घर से 1 किलोमीटर दूर अबरना पुल के पास जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया लड़की को लहुलुहान देख आरोपी युवक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सुबह जब परिजन बच्ची को खोजते हुए वहां पहुंचे तो देखा कि बच्ची लहूलुहान है और शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था जिसे देखकर परिजन रोने चिल्लाने लगे परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

लड़की के पिता ने बताया कि बच्ची हमारी घर पर सोई थी रात को अचानक आरोपी युवक उठा ले गया जिसे ढूंढते रहे तो घर से 1 किलोमीटर दूर बच्ची का कपड़ा वह मोबाइल मिला उसके आगे बच्ची बेहोश हालत में पड़ी थी आरोपी का शर्ट भी वही पड़ा हुआ था।

बच्ची ने बताया कि आरोपी को देखकर मैं पहचान लूंगी और वह मोटा और काला था मुझे जबरी मुंह दबा कर ले गया मारने पीटने के साथ हमारे साथ गंदा काम किया।

 सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर ने बताया कि इंटरनल पार्ट में इतना घाव हो गया है बहुत ब्लीडिंग था।हाथ नहीं लगाने नहीं दे रही थी।ऐसे मे एनेस्थीसिया के डॉ की जरूरत थी एंथेसिया के डॉक्टर बिना और बिना बेहोश किए बालिका का इलाज संभव नहीं था इसलिए यहां से रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *