Sunday, December 21

बदायूँ।सांसद बदायूं आदित्य यादव 23 जून से 25 तक बदायूं में रहकर करेंगे क्षेत्र भ्रमण सुनेगे समस्याएं 

सांसद बदायूं आदित्य यादव 23 जून से 25 तक बदायूं में रहकर करेंगे क्षेत्र भ्रमण सुनेगे समस्याएं 

बदायूं ।समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल 23 जून को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ रहे है। इसके अन्तर्गत दिनांक 23 जून विधानसभा क्षेत्र बदायूँ का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने निज निवास पर, बदायूँ में करेगें।

 24 जून 2025 को प्रातः 9.00 बजे से बदायूँ स्थित अपने निज निवास डी0एम0 रोड सि0ला0, बदायूँ में समाजवादी पार्टी के नेतागणों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात करेगे तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिल्सी का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। 25 जून 2025 को प्रातः 11.00 बजे से लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, बिसौली, जनपद बदायूँ में समाजवादी पार्टी के नेतागणों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात करेगे तत्पश्चात् विधानसभा क्षेत्र बिसौली का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *