Thursday, December 18

आजमगढ़।संविधान बदलने,आरक्षण हटाने का विपक्ष ने फैलाया जनता में भ्रम-धर्मपाल जी ।

संविधान बदलने,आरक्षण हटाने का विपक्ष ने फैलाया जनता में भ्रम-धर्मपाल जी ।

लालगंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत कटघर लालगंज अंतर्गत शगुन मैरिज हाल में अनुसूचित कार्यकर्ता संवाद गोष्ठी का हुआ आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल जी रहे कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता,बाबा साहब अंबेडकर,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मपाल जी ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को बीपी सिंह की सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से भारत रत्न मिला था विपक्षी पार्टियों ने संविधान व आरक्षण के नाम पर देश की जनता को भ्रमित किया जबकि भाजपा गरीबों, वंचितों, दलितों, की हितैषी हैं यहां सबका साथ सबका विकास का प्रचलन है भाजपा सरकार में केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा दलितों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर लाभ दिया जा रहा है विपक्षियों ने अनुसूचित समाज के बीच जाकर समाज के अंदर भाजपा के प्रति भ्रम फैलाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में सहजानंद राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष) ध्रुव सिंह(जिला अध्यक्ष) विनोद राजभर(जिलाध्यक्ष लालगंज )संचिता चौहान,ऋषिकांत राय ,सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अनुराग सिंह सोनू ,(ब्लॉक प्रमुख) जयनाथ सिंह ,तीजाराम,अरुण सिंह (मंडल अध्यक्ष)चंदू सरोज,सुनील सिंह,डब्बू,शिवसागर बरनवाल ,रजनीकांत त्रिपाठी, विक्रांत सिंह, विशाल राय ,अवनीश राय, रजनीश जायसवाल आदर्श राय आनंद राय ,शुभम गिरी, सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुर भारती (अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *