Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।कर्नल सोफिया ने कलाम को पढ़कर कसाब के पढ़ने वालो को दिया मुंह तोड़ जबाव बढ़ाया भारत का मान : साध्वी प्राची

कर्नल सोफिया ने कलाम को पढ़कर कसाब के पढ़ने वालो को दिया मुंह तोड़ जबाव बढ़ाया भारत का मान : साध्वी प्राची

मुजीब खान

शाहजहांपुर / हिंदूवादी फायर ब्रांड नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली साध्वी प्राची ने इस बार शाहजहांपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए कर्नल सोफिया के विरुद्ध मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया ने कलाम को पढ़कर कसाब को पढ़ने वालो को मुंहतोड़ जवाब देकर भारत का मान बढ़ाया है उनके लिए इस प्रकार की टिप्पणी अशोभनीय है उन्होंने जिस बेटी ने अपरेशन सिंदूर से भारत का मस्तक ऊंचा करने का काम करके हर देश वासी का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया उन्हें इस तरह टारगेट करना बिल्कुल सही नहीं है ।

साध्वी प्राची ने कहा कि सोफिया कुरैशी को टारगेट नहीं करना चाहिए मोदी जी का फैसला बहुत अच्छा था ‘सिंदूर’ का बदला एक महिला से..बहुत अच्छा काम किया है, और सोफिया कुरैशी में अदम्य साहस था उसे नमन करना चाहिए मैं समझती हूं कि सोफिया ने कलाम को पढ़ा, उनका आदर्श कलाम रहे हैं, जिनका आदर्श कसाब है उनको हमें टारगेट कर-करके जवाब देना है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर से भारत का मस्तक ऊंचा किया कलाम साहब की तरह देशसेवा उनका आदर्श, कसाब जैसे गद्दारों को करारा जवाब देना उनकी वीरता नारी शक्ति का ये रूप हर हिंदुस्तानी का गर्व

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया को लेकर शर्मनाक बयान दिया था। उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों को सिंदूर उजाड़ा था हमने उनकी ही बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई, उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करने हमारे जहाज से उनके घर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *